दोस्तों जैसे की आप नाम से ही समाझ गए होंगे की यहाँ मै जो Intraday trading strategies शेयर करूंगा वह केवल India शेयर मार्केट को ध्यान में रख कर मैंने बनायी है. और इस strategie की ये कुछ विशेषता है जो इसे. अन्य intraday strategies से अलग बनाती है.
१. इस strategie में दिनभर trading terminal / laptop के सामने बैठ कर शेयर की कीमत को देखते रहने की जरुरत नहीं पड़ती.
२. कम से कम रु.२००० – रु.५००० से इस Intraday trading strategies के साथ trading शुरू की जा सकती है.
३. Loss लिमिटेड है और Proifit जितना शेयर दिनभर में उपर या निचे जाये.
४. दिन में सिर्फ १ ही trade. जिससे brokrage भी कम लगेगा.
५. अब और क्या चाहिये ? ;- Just Kidding
नियम
शेयर मार्केट में किसी भी strategy पर अगर real money कमाने है तो नियमो को follow करना बहोत जरुरी होता है. अन्यथा एकदिन profit दुसरे दिन loss, तीसरे दिन फिरसे profit और फिर बड़ा नुकसान. इन सब बातो के होने की संभावना रहती है. तो फटा फट जानते है क्या है ये नियम.
१. किसी भी एक ही strategy पर trading करनी चाहिये.
२. लकिन उस stragegy पहले अच्छे से back test करलेना जरूरी है.
३. Fixed quantity में trade करे, quantity कम ज्यदा नहीं करते रहनी चाहिये. ताकि strategy सही strike ratio मिलसके.
४. जब stragegy नुसार trade करना शुरू करे तो news से दुरी बनाये रखे.
५. सबसे महत्वपूर्ण बात हर trade पर stoploss लगा होना जरुरी है. नहीतो सारा कमाया एक ही loss वाला trade लेकर चला जायेंगा.
६. अपनी भावनाओं पर control रख कर trading करते आणि चाहिये.
७. Pesions के साथ trading करे, याने की अगर आपने कोई stock खरीदा और उसका भाव बढ़ा नहीं या उसके आसपास ही बहोत देर तक रहे तो हडबडाहट में उसको बेच कर और किसी stock को नहीं खरीदना चाहिये जबतक की आपका stoploss या target achive न हो जाये.