अब यहां पर हमारा Digital Marketing Tools And Techniques Guide का पूरा खाका Ready हो गया है, अब हमने ऊपर जो Content लिखा था उसको हमें WordPress Dashboard पर Posts > New Posts के Option में जाकर Paste करना है। और Save As Draft करना है, Draft में इसलिए Save करना है क्योंकि अब आपको Content को पूरी तरह Complete SEO Optimize करना है। और जैसे कि मैंने SEO के लिए आपको Yoast SEO Plugin सुझाई थी उसकी सहायता से आप आपके Post का SEO बहुत अच्छे से कर सकोगे। ताकि Digital Marketing Tools And Techniques Guide में हमने अबतक जो steps बताये है वह आपको अच्छे परिणाम दिखा सके।
अब आपने पहले जो Keywords इकट्ठा किए थे, उनमें से सबसे कम Difficulty वाले Keywords और जिनका Volume ज्यादा है ऐसे Keywords, Ascending Order में Excel Sheet में Arrange करना है। इसके बाद आपको चुनिंदा Keywords को, जिनके ऊपर आपको Article को Rank करना है। उन Keywords को Yoast SEO Plugin की सहायता से आपने Article में बराबर इस तरह से Add करना है कि आपके Article का अर्थ Change नहीं होना चाहिए और आपके Keywords भी उसमें ठीक से समा जाए। Text लिखते वक्त Title और Sub Titles को Proper H1, H2, H3, H4, H5, इत्यादि Title Tags दे। ताकि Internet पर लोग जब भी आपके Keyword से Related Query Type करेंगे तो उसमें आपका Article सबसे ऊपर आने की संभावना बढ़ जाए।
WordPress में ऐसे Add करें
साथ ही आपने अपने Computer में जो Images, Infographics और Video, इत्यादि Download करके रखे हैं अब उनको WordPress Add Media में जाकर Install करने से पहले, compressimage, compressjpeg, loveimg, ezgif इन Websites में से किसी भी Website पर जाकर पहले Compress करके उनकी Size को कम करना है। क्योंकि Big Size Image और Videos होने से Website की Speed Slow हो सकती है। Images और Videos को Compress करने के बाद Computer में Save करते वक्त उनका नाम Keywords डालकर Save कीजिए, SEO-Friendly Alt Text, Description लिखें। जो आप Title में Use करेंगे या फिर Sub Titles में, और उसके बाद वह Compress Image और Video जो भी है उनको आप आपके WordPress में Content के हिसाब से Upload करें। अब यह सब करने के बाद आपकी सारी Images और Videos अब SEO Optimize हो चुके हैं। लेकिन अभी आपको अपनी Post Publish नहीं करनी है।
SEO के लिए अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
Google Title Length – 55 Character & 512PX
Url Length – 75 Characters
Meta Descriptions
For Google – 158 Characters And 920 Pixel
For Bing & Yahoo – 168 Characters & 920 Pixel
For Mobile – 120 Characters And 680 Pixels
यहां क्लिक कर के इस Website की मदद से चेक करें।
H1 – 36px, H2 – 28px, H3 – 24px. Title Font – Nunito, weight – 700
Follow और Unfollow Link का प्रमाण
अगर 80 Do Follow है, तो No Follow Links की संख्या 20 होनी चाहिए । Digital Marketing Course In Delhi। Mumbai। Banglore। Nashik – Hindi