digital marketing kya hai Hindi & benefits of digital marketing in hindi

Everything about blogging, blog examples. (2)

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मे शामिल है। Digital Marketing Course Includes.

  1. Brief Introduction About Digital Marketing
  2. Blogging
  3. Social Media Marketing,
  4. Search Engine Marketing,
  5. Keyword Research.
  6. Search Engine Optimization, 
  7. Content Marketing, 
  8. E-mail Marketing, 
  9. Affiliate MArketing
  10. Conversion Rate Optimization, 
  1. डिजिटल मार्केटिंग के बारे में संक्षिप्त परिचय।
  2. ब्लॉगिंग।
  3. सामाजिक मीडिया विपणन।
  4. खोज साधन विपणन।
  5. खोजशब्द अनुसंधान।
  6. खोज इंजिन अनुकूलन।
  7. विषयवस्तु का व्यापार।
  8. ईमेल व्यापार।
  9. सहबद्ध विपणन।
  10. रूपांतरण दर अनुकूलन।

नमस्ते दोस्तों, स्वागत है आपका Kick Start Online Hindi में। 

digital marketing kya hai Hindi & benefits of digital marketing in hindi :- दोस्तों Digital marketing सीखना शुरू करने से पहले कुछ बातें जान लेते हैं। यह Blog भले ही Hindi में है लेकिन यहां पर बहुत जगह पर आम अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग किया जाएगा। क्योंकि भले ही हमारी लोकल भाषा कोई भी हो लेकिन अंग्रेजी एक ऐसी भाषा है, जिसका इस्तेमाल हम रोजमर्रा की बातचीत में  आमतौर पर करते हैं।  किसी व्यक्ति को अंग्रेजी perfect भले ही ना आती हो लेकिन अंग्रेजी के कुछ Common Words ऐसे हैं जो कि हर इंसान अपने बातचीत में रोज बोलता है। 

हिंदी कि Technical Analysis बुक्स पाने के लिये यह पोस्ट पुरी पढे.

उदाहरण के तौर पर–  

Hi, help,  welcome, call,  please, bye, tools, Computer, affiliate marketing, Digital marketing, etc. 

ऐसे ढेरों शब्द है जो हम रोजमर्रा इस्तेमाल करते हैं। इसीलिए मैं इस Guide में Hindi और अंग्रेजी दोनों शब्दों का इस्तेमाल करने वाला हूं। Digital marketing Course मे नीचे दिए हुए सभी विषयों को हम cover करने वाले हैं ।  इन सभी भागों में मैं जिन जिन विषयों के बारे में बताने वाला हूं वह सभी विषय एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, जोकि Digital Marketing का महत्वपूर्ण हिस्सा है। 

इसलिए  अगर आपको अच्छी तरह से Digital marketing सीखना है  तो किसी भी तरह का Shortcut ना मारे और Course के सभी भागों को पूरा कीजिए। ताकि आपको अगले पाठ में बताए जाने वाली जानकारी समझने में मुश्किल ना हो।  साथ ही मेरा यह प्रयास रहेगा कि जितना हो सके मैं आपको हर विषय के बारे में सटीक ज्ञान प्रदान कर सकूं। ताकि आपको  digital marketing kya hai Hindi & benefits of digital marketing in hindi अच्छे से समझ सके।

  • डिजिटल मार्केटिंग के बारे में संक्षिप्त परिचय। 

  • Brief Introduction About Digital Marketing.

digital marketing kya hai Hindi & benefits of digital marketing in hindi. मे हम Digital Marketing रणनीति यों का उपयोग करना, अपनी Brand पहचान में सुधार, अपने Brand की पहुंच में वृद्धि करना और अपने व्यवसाय को Social Media Marketing की सहायता से विकसित करना सीखेंगे। भले ही यह विषय आपके लिए बिल्कुल  नया हो या इसमें से कुछ के बारे में आप जानते हो।  तो अब इसको Practically करके देखने का एकदम सही समय है। जिससे कि आप के Products की बिक्री में बढ़ोतरी आएगी और conversion भी बढ़ेंगे।

इस कोर्स के लिए आवश्यकता / Requirement-

  • कठिन परिश्रम करने की तैयारी – जी हां अगर आपको Digital Marketing में महारथ हासिल करना है तो इसके लिए आपकी कठिन परिश्रम करने की तैयारी होनी चाहिए। अक्सर लोगों को इस बात की ग़लतफहमी रहती है, कि Online Website बनाना या Online में काम करना बहुत आसान होता है। पर वास्तव में ऐसा नहीं होता इसके लिए आपको बहुत लगन से अभ्यास की जरूरत होती है। इसके लिए आपको नियमित कम से कम 3 से 4 घंटे का अवधि देना पड़ता है। तब जाकर आप Online में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। 

लेकिन बहुत बार ऐसा देखने में आता है कि लोग Online में शुरुआत तो कर देते हैं।  लेकिन  कुछ ही दिनों में उसमें सफलता ना मिलने पर उसे या तो बंद कर देते हैं या फिर उसमें नियमितता नहीं रख पाते। 

Course में लगने वाली चीजें – Course materials

1. Laptop or computer,  2. Internet connection, 3. Digital Marketing सीखने  कि दिल से चाहत। तभी आप इस  course को पूरा करोगे और उसमें बताई हुई बातें अमल में आप  ला पाओगे।   यह सब अगर आपके पास है तो अब आप इसके वास्तविक परिणाम जल्दी से देख सकेंगे।

शैक्षिक योग्यता for Digital Marketing
  • Digital Marketing सीखने के लिए आपको किसी विशेष शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता या तकनीकी पृष्ठभूमि की आवश्यकता नहीं है।
  • आपको बस थोड़ा बहुत बेसिक अंग्रेजी का  knowledge होना चाहिए। भले ही आपको अंग्रेजी बोलते नहीं आती होगी तो भी चलेगा। लेकिन जनरल अंग्रेजी आपको समझ में आनी चाहिए। 
  • School में जाने वाले बच्चे भी Digital marketing सीख सकते हैं। 

अगर आपके मन में यह विचार आ रहा है। की बाकी दूसरी  Websites की तरह यहां पर भी सिर्फ   Digital marketing के बारे में बस ऊपर ऊपर बुनियादी जानकारी दी होगी तो आप एकदम गलत सोच रहे हैं। Digital marketing सीखने के लिए आप एकदम सही  जगह पर आए हैं! यहां मैं आपको Digital Marketing के बारे में सब कुछ विस्तार से बताने वाला हूं।  मैं आपको  ₹40000 – ₹45000 मैं बिकने वाला Course Free में क्यों सिखा रहा हूं? सरल शब्दों में, बताउं तो मैंने खुद इस तरह के  online course में लाख रुपए  से ज्यादा खर्च किए है।

इसलिए जो लोग Digital Marketing सीखना चाहते हैं। और  Internet की दुनिया में कुछ करना चाहते हैं। उनको इस तरह के महंगे Courses खरीदने की जरूरत ना पड़े। ताकि इस सहेजे गए पैसे का उपयोग वह  Digital Marketing में लगने वाले अत्यंत महत्वपूर्ण Tools खरीदने में लगा सके। साथ ही, मैं अपनी एक अलग Community बनाना चाहता हूं। जहां से बहुत सारे लोग इस Course को पूरा कर अपनी सफलता की कहानी लिख सके।  और वह लोग भी इसी तरह अपना ज्ञान / knowledge लोगों में share करें। 

What is Digital Marketing और गुरु साथ होना क्यों आवश्यक है

चलो शुरू करें – Let’s begin

 तो चलिए शुरू करते हैं, digital marketing kya hai Hindi & benefits of digital marketing in hindi सबसे पहले हम  Digital marketing क्या है इस के बारे में जानेंगे। ताकि हमें ठीक से  Digital marketing का परिचय हो जाए।आप अगर Whatsapp, Facebook, Twitter,  Instagram, Tik Tok, इत्यादि।  इन जैसे social media platform पर है, और उन पर  viral videos देखते हैं और उन्हें like, comment,  share करते हैं। या किसी Famous Actor,Actress, नेता,  खिलाड़ी यो के ट्वीट पड़ते हैं। तो आप भी 4 अरब से ज्यादा लोगों के साथ Digital दुनिया का एक हिस्सा है।  जो सारी दुनिया की आबादी का 40 % प्रतिशत है।  यह एक बहुत बड़ी संख्या है जिसका उपयोग आप  अपने Product / Brand की Marketing करने के लिए कर सकते हैं।  

आज सभी पेशेवर उद्योगपतियों ने, फिर वह छोटे उद्योगपति हो या फिर किसी बड़ी कंपनी के मालिक  नए नए ग्राहकों तक अपने Brand / Products को, सेवाओं के लिए Digital marketing का उपयोग कर रही हैं।  इसलिए आज Digital marketing वक्त की जरूरत है जिसका कौशल / ज्ञान हर किसी के पास होना चाहिए। जो छोटे व्यवसाय या Start-up के मालिक हैं, या शुरू करने की योजना बना रहे हैं। अपने व्यापार में अधिक से अधिक नए ग्राहकों को जोड़ना चाहते हैं।  इसमें Digital marketing Course उनकी काफी मदद करेगा। जिनका कोई Business नहीं है वह भी Digital marketing सीख कर उसमें नौकरी, फ्रीलांसिंग कर या दूसरों के Products बेच कर उस पे commission पा सकते है। 

गुरु साथ होना क्यों आवश्यक है – Why Mentor In DGM

किसी भी तरह का कौशल सीखने के लिए एक गुरु, एक मार्ग दर्शक का होना बहुत आवश्यक होता है। जो आपको उस विषय के बारे में सरल भाषा में विस्तार से सिखा सकें। उस विषय को लगने वाले Latest Tools और Strategies के बारे में जिसका अच्छा खासा अनुभव हो। मुझे इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग 4 साल हुए हैं। और यह विषय मेरा बहुत ही पसंदीदा विषय है। इस पर मैं लगातार बिना रुके बिना थके कई घंटों तक काम कर सकता हूं। यहां तक कि मैं पूरी रात भी अगर काम करता रहूं तो मुझे वक्त कैसे गुजर जाता है पता ही नहीं चलता कि कब मॉर्निंग के 4 – 5 बज  जाते हैं।

Passion:- 

सरल शब्दों में कहूं तो मुझे Digital Marketing इस विषय का पैशन है। और किसी भी विषय में सफलता पाने के लिए उस विषय के प्रति Passionate होना बहोत जरुरी है। जैसे कि मैंने ऊपर बताया कि मैंने इस कौशल को सीखने के लिए लाख रुपए से भी ज्यादा खर्चा किए हैं। इसलिए मुझे Digital marketing, Affiliate Marketing, Blogging, Search Engine Optimization, Social Media Marketing, इत्यादि विषयों का अच्छा खासा ज्ञान है और वही सब अपना ज्ञान मैं आप लोगन के साथ साझा करूंगा। 

लेकिन मैंने जब यह सब सीखना शुरू किया था तब मेरे पास कोई गुरु नहीं था।  इसलिए मुझे लाख रुपए  से ज्यादा खर्च कर अपनी गलतियों से Online की दुनिया के कौशल सीखने पड़े और वह सब कौशल मैं आपको बिल्कुल Free में सिखाऊंगा।  आप जैसे जैसे इस Course को पूरा करोगे वैसे वैसे आपके समझ में आ जाएगा। की भले ही यह Course Free है लेकिन इसमें मैं आपको जो Content Provide कर रहा हूं उसकी Value शायद 60000 – ₹70000 में बिकने वाले Paid Courses से भी ज्यादा है।

इस कोर्स में आपको क्या मिलेगा? What is Digital Marketing

digital marketing kya hai Hindi & benefits of digital marketing in hindi इस Course में मैं आपको उन सभी आवश्यक Tools की एक Check List दूंगा। जो आपको Digital marketing में आवश्यक होगी साथ ही उन Tools का कैसे उपयोग करना है यह भी पूरे विस्तार से बताऊंगा। मेरी आपसे यह Request है कि इस Course को ना सिर्फ देखे ना सिर्फ पढे। बल्कि इस Course को पढ़ते-पढ़ते इसके हर पाठ में मैं जो जो सिखा रहा हूं उसको Side By Side Practically करने की कोशिश कीजिए। ताकि आपको बाद में कोई तकनीकी दिक्कत ना जाए। Course के प्रत्येक पाठ मैं सिखाएं सभी चरणों को पूरा करें। 

इस कोर्स के सभी पाठों को मिलाकर मैंने यह एक Single Page ३३ Steps की Guide बनाई है।  जो आपको एक stunning blog, post बनाने में बहुत उपयोगी होगी। वहा आप को एकदम शुरुआत से लेकर याने, Nich Selection से लेकर आपके Website पर Traffic लाने तक की सारी जानकारी सभी आवश्यक Tools के साथ इस एक Single Post पर ३३ Steps की Guide में मिलेगी। जिसमे सभी Important Tools को कब कब और कैसे इस्तेमाल करना है यह बताया है। मै आपको Strongly Recommend करता हु की आप उस Post को Bookmark कर के रखले  ताकि आपको हमेशा नया Blog, Post लिखते समय क्या क्या करना है इसका Confusion भी नहीं होगा साथ ही मे आपका समय भी बचेगा।

हमारे सामाजिक खातों से जुड़े - What is Digital Marketing

What Is Digital Marketing And Get Digital Marketing Jobs – Course In Hindi

digital marketing kya hai Hindi & benefits of digital marketing in hindiके लिए  मैंने  Facebook पर एक Group बनाया है,जहां पर आप लोग एक दूसरे का नॉलेज Share करेंगे। और साथ में सीखेंगे इस बात का मुझे पूरा विश्वास है।  हमारे Facebook Group में जुड़ने वाले हर एक नए सदस्य के लिए मैं बहुत उत्सुक हूं, जो हमारे समूह से भविष्य मैं सफलता की कहानी  लिखेगा। इसलिए आपसे विनती है कि हमारे Facebook Group के साथ Twitter, Linkedin, Instagram, Tumbler, Pintrest पर भी हम से जुड़े। 

साथ ही आपके जितने भी Friends, Best Friends, Family Friends, Relatives है उनको भी हमारे Group में शामिल कीजिए।  ताकि वह भी Digital marketing जान और सीख सकें। हमसे जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए Social Media Accounts की Link पर Click करें साथ ही इन सभी Social Media Platforms पर अपने खुद की भी Account बना लीजिए हम से संपर्क करने के लिए आप नीचे दिए हुए किसी भी माध्यम से हमें संपर्क कर सकते हैं। “[email protected]” Or “contact@kickstartonline.net”  पर Email कर,या सीधे हमारे Facebook Group पर अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। What is Digital Marketing

मिलते हैं हमारे अगले भाग में। 

धन्यवाद!